खट्टर सरकार में एक सरदार ने मंत्री पद की शपथ संदीप सिंह राज्यमंत्री बने दलाल भी कैबिनेट मंत्री बने हरियाणा जाने खबर

हरियाणा मंत्रिमंडल का विस्तार – फोटो : एएनआई
नई दिल्ली – हरियाणा में सरकार गठन के 17 दिन बाद मंत्रिमंडल का विस्तार हो चुका है भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल विज समेत छह विधायकों ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली वहीं पूर्व हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह समेत चार विधायकों को राज्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई खट्टर सरकार में शपथ लेने वाले 10 मंत्रियों में एक निर्दलीय विधायक रणजीत सिंह चौटाला हैं जो इंडियन नेशनल लोकदल(इनेलो) के प्रमुख और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके ओमप्रकाश चौटाला के भाई हैं
अनिल विज हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार के वरिष्ठ नेता हैं इसी के चलते उन्होंने सबसे पहले कैबिनेट मंत्री के रूप में पद व गोपनीयता की शपथ ली। वह पिछले खट्टर कैबिनेट के जो दो मंत्री इस बार चुनाव जीते हैंउनमें से एक अनिल विज हरियाणा की अंबाला कैंट विधानसभा से छठी बार विधायक हैं पिछली सरकार में वह स्वास्थ्य मंत्री रह चुके अनिल विज के बाद जगादरी से भाजपा विधायक कंवर पाल गुज्जर ने शपथ ली जगादरी से यह तीन बार विधायक रह चुके हैं पिछली बार यह हरियाणा विधानसभा के स्पीकर थे इस बार इन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया जा रहा है बल्लभगढ़ से भाजपा विधायक मूलचंद शर्मा ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली यह ब्राह्मण समुदाय से आते हैं
रानिया से निर्दलीय विधायक रणजीत सिंह चौटाला ने ली पद और गोपनीयता की शपथ ली। यह ओम प्रकाश चौटाला के भाई हैं उन्हें चुनाव परिणाम के बाद भाजपा को बिना किसी शर्त के समर्थन देने का इनाम कैबिनेट मंत्री के तौर पर मिला भिवानी के लोहारू से भाजपा विधायक जेपी दलाल ने भी कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली है यह जाट समुदाय से आते हैं जेपी दलाल पहली बार विधायक बने हैं बावल से भाजपा विधायक बनवारी लाल भी कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं, उन्होंने छठे नंबर पर पद और गोपनीयता की शपथ ली। बनवारी लाल पिछली सरकार में भी मंत्री थेओमप्रकाश यादव ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। वह नारनौल से भाजपा विधायक हैं, ओमप्रकाश लगातार दूसरी बार विधायक बने हैं। यह सांसद राव इंद्रजीत सिंह के करीबी माने जाते हैं। पहली बार मंत्री बन रहे हैं
भाजपा की तीन महिला विधायकों में से एक कमलेश ढांडा को राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) के तौर पर शपथ दिलाई है कमलेश कलायत से भाजपा विधायक हैं वह खट्टर सरकार में एकमात्र महिला मंत्री हैं अनूप धानक उकलाना विधानसभा सीट से जजपा विधायक हैं उन्होंने राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में शपथ ली। पूर्व हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह ने राज्यमंत्री पद के रूप में शपथ ली। वह पिहोवा से भाजपा विधायक हैं मीडिया रिपोर्ट